प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दो महीने पहले सरदार पटेल संस्थान के समीप सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई थी। उस वक्त परिजनों ने शव को नीबी घाट के पास दफन कर दिया था। अब मृतका के पिता ने अपनी बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम कराने और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर दारागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थरवई थानाक्षेत्र के सहसों काटी निवासी अवधेश कुमार सिंह की तहरीर के अनुसार वह तीन अप्रैल की सुबह लगभग पांच बजे अपनी बेटी 22 वर्षीय आर्या सिंह को स्कूटी से संगम रेलवे स्टेशन ट्रेन पर बैठाने जा रहे थे। रास्ते में सरदार पटेल संस्थान के समीप पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया और सड़क पर गिरते ही आर्या पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। एसआरएन अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक ले...