लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहरवासियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से बन रहा जिला अस्पताल भवन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, लेकिन इसकी शुरुआत जुलाई से होने की उम्मीद है। यह नया भवन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध है। इसकी शुरुआत होने के बाद शहरवासियों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करके इलाज कराने के लिए ओयल तक नहीं जाना पड़ेगा। बताते चलें, वर्ष 2022 में पुराने जिला अस्पताल भवन को तोड़कर इस आधुनिक अस्पताल निर्माण की शुरुआत हुई थी अब जबकि तीन साल बाद भवन लगभग तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई से मरीजों को यह सुविधा जुलाई तक मिल सकेगी। नए जिला अस्पताल के गेट का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। वहीं मुख्य प्रवेश द्वार, बड़ी डारमेट्री, पर्चा काउंटर और डॉक्टरों के कार्यालय तैयार हो गए ह...