बदायूं, अप्रैल 21 -- अलीगढ़ स्थित ससुराल में संदिग्ध हालात में घायल हुई विवाहिता की इलाज के दौरान बदायूं में मौत हो गई। इसके बाद विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर छत से फेंककर घायल करने का आरोप लगाया है। जरीफनगर थाना पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा खुर्द निवासी भूरे लाल पुत्र नौबत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी दो साल पहले अलीगढ़ जिले के थाना दादों के गांव लहरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति दहेज में बुलेट बाइक की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर वह पूजा को प्रताड़ित करने लगा। 17 फरवरी की सुबह जब पूजा ने बाइक देने से मना किया तो पति ने गालीगलौज और मारपीट करते हुए उसे छ...