रुडकी, अप्रैल 18 -- लंढौरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव निवासी सहरान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई शाहरुख सात फरवरी को शाम करीब साढ़े सात बजे लंढौरा में एक दुकान से मिठाई लेने गया था। जैसे ही वह मिठाई की दुकान पर पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों ब चाकू से हमला कर दिया। एक आरोपी ने देशी तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें वह बाल बाल बच गया। आसपास के लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद 9 फरवरी को लंढौरा में ही पंजाब नेशनल ...