मुख्य संवाददाता, अगस्त 22 -- यूपी के बरेली में निवेश के जरिये मोटा मुनाफा कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से 91 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने उनसे यह रकम एक एप के जरिये निवेश कराई थी और जब उन्होंने निकालने की कोशिश की तो नाकाम रहे। इस मामले में उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो महीने तक ठगी होती रही और बैंक अफसर को इसका अहसास नहीं हुआ। डीडीपुरम निवासी विनीत कुमार अरोड़ा एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अप्रैल माह में टेलीग्राम पर डारविन एक्स ग्लोबल सीसी नाम से उन्हें एक मैसेज पहुंचा और निवेश करने पर अच्छे मुनाफे की जानकारी दी गई। आरोपियों के लुभावने ऑफर में फंसकर 23 अप्रैल को उन्होंने अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 8.35 लाख और एचडीएफसी बैंक के खाते 53.75 ...