मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दो महीने चले जनसंवाद अभियान का समापन हो गया, मगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। अफसरों ने वार्ड स्तर पर व्याप्त समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया, मगर लोग अब भी पहल का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर निगम के सभी 49 वार्डों में 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसको लेकर 25 अप्रैल से 22 जून तक अभियान चलाया गया। इसमें संबंधित वार्ड के लोगों ने शिकायत करने के साथ ही विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी दिए। लोगों ने नाला व सड़क निर्माण, गंदगी, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट का अभाव, नाला जाम व अन्य समस्याओं के निदान से लेकर गली-मोहल्लों में सीसीटीवी लगाने की मांग की थी। प्रावधान के तहत तकनीकी मूल्यांकन और प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित काम 15 दिनों में ...