हल्द्वानी, जून 30 -- भीमताल। भीमताल में पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुफ्त सितंबर माह से उठा सकेंगे। तेज बारिश और खराब मौसम के चलते पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में दो महीने के लिए शासन ने पैराग्लाइडिंग के संचालन को बंद किया है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि भीमताल और कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग का संचालन बंद किया गया है। मानसून में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए संचालन बंद रखा जाता है। मंगलवार से किसी भी तरीके से पैराग्लाइडिंग का संचालन नहीं किया जाएगा। किसी भी साइड में पैराग्लाइडिंग की गई तो संचालक और पायलट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...