प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। शहर के दो प्रतिष्ठित तकनीकी शैक्षिक संस्थानों में लगभग दो महीने के अंदर दो मेधावियों ने मौत को गले लगा लिया। दोनों होनहार इंजीनियरिंग छात्रों की मौत से व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में छात्रों के आत्महत्या की दोनों घटनाओं से यह सवाल उठता है कि ऐसा कौन सी परेशानी थी जिसका दोनों छात्र सामना नहीं कर सके, कहीं इसके लिए उनके अभिभावकों की अपेक्षाओं का बोझ या पढ़ाई का दबाव तो जिम्मेदार नहीं? खास बात यह है कि दोनों ही छात्र बीटेक प्रथम वर्ष के थे। बात दें कि 29 मार्च को ट्रिपलआईटी के छात्रावास की पांचवीं मंजिल से दिव्यांग (मूकबधिर) बीटेक छात्र मडला राहुल चैतन्य ने कूदकर जान दे दी थी। ट्रिपलआईटी प्रबंधन ने घटना...