नई दिल्ली, मई 10 -- यूपी के मुरादाबाद में अफसरों की प्रताड़ना के चलते सदर तहसील में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात कुलदीप बन ने अपने दफ्तर में जहर खा लिया। गंभीर हालत में तहसीलदार की गाड़ी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे कर्मचारी नेता ने आरोप लगाया कि अधिकारी कुलदीप को परेशान कर प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि कुलदीप की दो महीने की सैलरी रोक दी गई और उसकी बहन की तबीयत खराब होने पर उसे छुट्टी भी नहीं दी गई थी। एसडीएम सदर ने आरोपों को नकारा है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार शंकर नगर निवासी कुलदीप बन (35) सदर तहसील के संग्रह शाखा में एडब्ल्यूवीएन के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से कुलदीप बन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ला...