बदायूं, अक्टूबर 30 -- उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर कछला के पास अलीपुर मढैया तिराहे पर सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान धर्मेंद्र कुमार और बस चालक हाकिम सिंह की मौत की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सुबह जब परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां रोते-बिलखते हालात देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। मैनपुरी जिले के थाना घिरोर क्षेत्र के गोरधना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार 46 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह वर्ष 2004 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे और इन दिनों उत्तराखंड के लोहाघाट में तैनात थे। धर्मेंद्र दो महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन मां के गॉलब्लेडर के ऑपरेशन के कारण छुट्टी बढ़ा ली थी। मंगलवार को वह ड्यूटी पर लौटने के लिए आगरा डिपो की बस से हल्द्वानी जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। धर्मेंद्र के भाई सत्येंद्र क...