जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- दो माह बीतने के बावजूद मानगो हाट के अतिक्रमणकारियों के मामले में निर्णय नहीं आया है। मानगो के अंचलाधिकारी ने करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जेपीएलई केस दायर किया था। इस मामले में उन्हें वैध दस्तावेज के साथ सीओ कोर्ट में प्रस्तुत होना था और अपने कब्जे को साबित करना था। हालांकि मामला दायर हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है और अभी तक न तो निर्णय आया है, न अतिक्रमण हटा है। उल्लेखनीय है कि मानगो हाट में 58 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होनी है। बाकी का कच्चा निर्माण है इसलिए उन्हें नोटिस देकर तोड़ दिया जाएगा। परंतु 18 के मामले में कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही कार्रवाई संभव है। उल्लेखनीय है कि यह जमीन बाजार समिति की है। उसने किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए यह जगह दी थी। हालांकि बाद में इस जगह पर व्या...