बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड में दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों के निधन से शोक की लहर दौड़ गयी है। अंदी उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम रेणु कुमारी व मुर्गियाचक पंचायत की आशा कार्यकर्ता नीलम कुमारी का निधन बीमारी के कारण हो गया। मंगलवार को रेफरल अस्पताल में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश चंद्रा ने बताया कि दोनों ने वर्षों तक निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दी। उनकी कमी महसूस की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...