रुडकी, फरवरी 22 -- मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग खटका बाईपास के पास अवैध कटान कर रहें है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कटान कर रहे आरोपी इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 250 किलो प्रतिबंधित मांस, एक बाइक और कटान के उपकरण आदि बरामद किए। पुलिस पकड़े गए आरोपी जावेद निवासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की को कोर्ट में पेश करने के साथ ही फरार आरोपी अमजद, परवेज, इमरान, नवाजिस, अंजुम, बुसरा की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...