लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार देर रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में दो महिला समेत तीन शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया है उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि कुल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से स्थानीय निवासी स्व दशरथ चौधरी की पत्नी सुनीता देवी को इंपिरियम ब्लू 750 एमएल के दो बोतल विदेशी शराब, तेतरहट थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव से गुणसागर गांव निवासी राधे चौधरी की पत्नी मीना देवी को दो, शरमा गांव निवासी स्व रूदल मांझी के पुत्र सूरज मांझी को चार लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी एवं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना मोड़ से अवगिल गांव निवासी मनोज सदा के पुत्...