गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में दो महिला समेत चार बदमाशों ने बुजर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके गहने उतार लिए। करीब चार लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए। छह जुलाई की घटना में पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की है। वसुंधरा सेक्टर तीन में रहने वाले अभिषेक सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि छह जुलाई की शाम को मां रेखा सिंह सेक्टर तीन में ही रेल विहार की ओर खरीददारी के लिए जा रही थीं। रास्ते में पास से गुजरे बाइक सवार दो लोग उनके चेहरे के पास एक रूमाल हिलाकर चले गए। इसके बाद वह बेसुध होने लगीं। रेखा गिरने ही वाली थीं कि पीछे से आई दो महिलाओं ने उन्हें संभालने का नाटक किया और इसी दौरान बाली, चेन, मंगलसूत्र समेत चार लाख रुपये के गहने और उनके पर्स से 15 हजार रुपये चोरी क...