लखीसराय, जून 29 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर परिषद क्षेत्र स्थित इंदपुर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एनएच 80 पर शनिवार को हुए हादसे में पांच लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिला की स्थिति काफी गंभीर थी। सबों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां सबों का इलाज किया गया। जानकारी अनुसार एक ई-रिक्शा पर सवार आधा दर्जन लोग बड़हिया से दरियापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इंदुपुर के समीप किसी बाइक से चकमा खाकर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क पर पलटी मार दी। जिससे उस पर सवार रहे सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दो महिलाओं की हालत गंभीर थी। एक के सिर में गंभीर जख्म और चोट थे। जिन्हें स्ट्रिच लगाए गए। जबकि दूसरे के हाथ में जख्म और तेज दर्द था। जिनका आवश्यक जांच और इलाज किया गया। जख्मी महिला की पहचान अभयपुर (लोसघानी) निवासी स्व सुधीर ठाकुर की 45 वर्ष...