लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ । राजधानी में दो महिला व्यापारियों पर बोगस (फर्जी) फर्म बनाकर 2.56 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है। जीएसटी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सहायक आयुक्त खंड-3, संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संगीता मुदंरा और गीता ओरान नामक दो महिला व्यापारियों ने साझेदारी में 'गोरूपन इंटरप्राइजेज' नाम से एक फर्म का जीएसटी पंजीकरण कराया था। पंजीकरण के समय, उन्होंने फर्म का पता चौक स्थित खुनखुन जी रोड पर दर्शाया था। शिकायत मिलने पर जब सहायक आयुक्त द्वारा फर्म के पते का निरीक्षण किया गया, तो फर्म अस्तित्वहीन पाई गई। यानी दिए गए पते पर ऐसी कोई व्यावसायिक इकाई मौजूद नहीं थी। इसके अलावा पंजीकरण के दौरान आरोपियों ने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था, वह भी बंद पाया गया। जांच में...