देवघर, मार्च 4 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो चौराहे से महिलाओं के मोबाइल व पर्स छीन कर बदमाश भाग निकलने में सफल रहे। दोनों ने थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पहली घटना सतसंग चौक के पास सब्जी खरीदारी के लिए रुकी महिला का हाथ में रखे मोबाइल बाइक सवार अज्ञात दो बदमाश छीनकर फरार हो गया। पीड़िता खुशबु राव ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि मूल रुप से पटना निवासी है। काम से 12 दिनों से देवघर के बेलाबगान में किराए के मकान में रह रही है। सब्जी खरीदने गई थी। रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे मोबाइल पर बात करते समय एक बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना बाजला चौक के पास रोहिणी, गांधी चौक निवासी महिला से अज्ञात महिला बदमाश मोाबइल छीनकर भाग गयी। बताया कि वह चौक पर खड़ी थी। उसी दौरान एक बाइक सवार दो ल...