लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खातों से 5.24 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी के यह मामले गोसाईंगंज, आशियाना व पीजीआई के हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है। गोसाईंगंज के ग्राम मटेरा निवासी आशीष कुमार के मुताबिक सलेमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में उनका खाता है। 31 अगस्त को खाते से रुपये निकलने का मैसेज देखा। उन्होंने बैंक जाकर पासबुक अपडेट करायी तो पता चला कि खाते से कई बार में 4.68 लाख रुपये निकल गए हैं। बैंक में शिकायत के बाद पीड़ित ने गोसाईंगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इसके अलावा आशियाना निवासी रचना कश्यप ने बताया कि 27 अगस्त को एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने बातों में फंसाकर खाते से 46,589 रुपये गायब कर दिए। तेलीबाग के गांधीनगर निवास...