कन्नौज, नवम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के पांच जरूरतमंद परिवारों को सपा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने दिव्यांग कीर्ति कुशवाहा, नेकराम दिवाकर, रीता कुशवाहा, शीलू यादव व सीता देवी पत्नी लल्लाबाबू को आर्थिक सहायता प्रदान कर कहा कि जनता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहना ही जनप्रतिनिधि का वास्तविक कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आगे भी हर संभव सहयोग और मदद के लिए क्षेत्रवासियों के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजा गजेंद्र सिंह सोनू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...