देवरिया, अक्टूबर 29 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भाटपाररानी पुलिस ने मंगलवार को सलेमपुर के एक गांव से दो महिला एवं एक पुरुष स्नेचरों को उनके घर से उठा लिया। पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर चली गई। उन्होंने भाटपाररानी के रानीपोखरा से छठ पूजा के दौरान मंगलवार की सुबह एक महिला का हार उड़ा लिया था। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के मालवीय रोड निवासी राजू रौनियार की किराने की दुकान है। उनकी पत्नी शिखा देवी छठ पर कस्बा के रानी छठ घाट मंगलवार की तड़के पूजन अर्चन करने गई थी। उसी दौरान दो महिलाएं पहले से उनके आगे पीछे घूम रही थी। पूजा करने के दौरान दोनों महिलाओं में एक ने शिखा के गले से करीब 37 ग्राम के सोने की हार जिसकी कीमत 4.5 लाख थी उड़ा लिए। शिखा देवी जब पूजा कर निकली तो दोनों महिलाएं भागने लगी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों व मौजूद पुलिस ने दौड़ाकर एक मह...