बहराइच, अक्टूबर 10 -- बहराइच, संवाददाता। भेड़िया प्रभावित मंझारा तौकली गांव के मजरे भरगपुरवा में दो महिलाओं पर भेड़िए ने हमला कर दिया। एक बुजुर्ग महिला खाना खा रहीं थी इस दौरान उनका हाथ मुंह में दबाकर भेड़िए ने खींचने का प्रयास किया। उनका हाथ गम्भीर जख्मी हो गया है। दूसरी महिला की गरदन पकड़ने की कोशिश की लेकिन महिला तड़प उठी। भेड़िया को ग्रामीणों ने घेरा लेकिन गन्ने के खेत में चला गया। ग्राम प्रधान दीप नारयण यादव ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में दहशत है। कैसरगंज वन रेंज के मंझारा तौकली में ग्रामीणों की पहरेदारी के बीच खूंखार भेड़िया गुरूवार रात लगभग 9:30 बजे भरगपुरवा गांव में राम सबल के घर में घुसा। भेड़िया ने घर के बरामदे में भोजन कर पानी पी रही अफती (60) पत्नी राम सबल के ऊपर हमला कर जबड़ो के बीच उसका ...