गंगापार, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र में ठग महिलाओं का गिरोह सक्रिय है, जो नौकरी का प्रलोभन देकर ग्रामीणों को निशाना बना रहा है। मऊदोस्तपुर की एक महिला से बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। ठगी का पता चलने पर महिला के पति ने नाराज होकर उसे मायके भेज दिया, हालांकि पंचायत के बाद वह वापस ससुराल लौट आई। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मऊदोस्तपुर की जरीना नामक महिला को दो महिलाओं ने दिल्ली में एसबीआई बैंक में नौकरी दिलाने का लालच दिया। उन्होंने दावा किया कि महिला के लिए एक पद खाली है और इसे गुप्त रखना होगा। बताया गया है कि जरीना के पति नजीर सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उन जालसाज महिलाओं के भरोसे में आकर जरीना ने एक महीने में चार बार में कुल एक लाख रुपये उन्हें दे दिए। इस दौरान ठग महिलाएं स्वयं उसके घर पर पैसा...