बागपत, सितम्बर 7 -- हसनपुर जिवानी गांव में मामूली सी बात को लेकर तीन महिलाएं आपस में भिड़ गई और इस दौरान दो महिलाएं ने एक महिला को जमीन पर गिराकर चप्पलों से पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। हसनपुर जिवानी गांव निवासी सुनिता ने बताया कि पडोस की ही दो महिलाएं अनिता और प्रवेश उसके घर के सामने कूडा डाल देती हैं और मना करने पर गाली-गलौज करती हैं। फिर से दोनों महिलाओं ने उसके घर के सामने कूड़ा डाल दिया। उसने विरोध किया तो दोनों महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं किसी ने महिलाओं का मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। विडियो में दो महिलाएं एक महिला को जमीन गिराकर चप्पलों और घूस्सो से पीट रही हैं। पुलिस ने दोनों...