गोपालगंज, अप्रैल 29 -- खुद को सीडीपीओ कार्यालय का कर्मचारी बता मांग लिया ओटीपी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही है छानबीन फुलवरिया। एक संवाददाता साइबर अपराधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र की दो गर्भवती महिला लाभार्थियों के खातों से कुल सात हजार रुपए उड़ा लिए । इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दी गई है। बीडीओ व प्रभारी सीडीपीओ पूजा कुमारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र के साहेब छपरा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 04 की सेविका आरती देवी ने बताया कि रविवार को पोषक क्षेत्र भगवत परसा टोला, कल्याणी गांव की गर्भवती महिला संगीता कुमारी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को सीडीपीओ कार्यालय का कर्मचारी बताया। उसने डीपीओ कार्यालय गोपालगंज से उसके खाते में 6000 रुपए भेजने की बात कहकर ओटीपी मांग लिया। ओटीपी देने पर उसके खाते से...