संतकबीरनगर, दिसम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विकास खंड की समदा ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की माता समेत दो महिलाओं का नाम मतदाता सूची से बीएलओ द्वारा काट दिया गया। पीड़ित पक्ष ने बीएलओ पर मृतक दिखाकर नाम विलोपित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने बीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम मेंहदावल को दिए गए शिकायती पत्र में अभय कुमार ने बताया कि पंचायत निर्वाचन की प्रकाशित मतदाता सूची में उनकी माता मंजू देवी पत्नी रविंद्र और चाची निशा का नाम विलोपित कर दिया गया है। आरोप है कि जब बीएलओ से संपर्क किया गया तो बताया गया कि दोनों को मृतक दिखाकर नाम हटाया गया है। पीड़ित का...