लखीसराय, नवम्बर 27 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत स्थित चेतन टोला में मंगलवार की शाम हुई दिल दहलाने वाली घटना के अगले दिन बुधवार को पूरा गांव मातमी सन्नाटे में डूबा रहा। आईटीबीपी के जवान रहे विकास कुमार उर्फ नाटो द्वारा पिता रामउदित सिंह की गोली मारकर हत्या और फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता और पुत्र दोनों के शव जैसे ही गांव पहुंचे। वातावरण चीख-पुकार से भर उठा। वृद्ध मां विमला देवी बेहोशी के कगार पर बार-बार चिल्लाती रही कि एक साथ दो-दो डंडे का वार कैसे सहन करूं? वहीं विकास की पत्नी शबनम देवी पति के बेजान शरीर पर दहाड़ मारकर रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। मामूली बहस से बढ़ा विवाद, उजड़ गया दो महिलाओं का सुहाग: परिजनों के अ...