बरेली, नवम्बर 18 -- क्योलड़िया। बिजासन गांव में दो दशक से अधिक समय से ग्रामीणों के प्रयोग में आ रहे रास्ते को गांव के दबंगों ने अवैध कब्जा कर बंद कर दिया। शिकायत ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में की तो 25 अक्तूबर को नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह ने कब्जा हटवा दिया। कब्जा हटवाने के बाद दबंगों ने फिर कब्जा कर लिया। शिकायत ग्रामीणों ने तीन नवम्बर को डीएम से की। एसडीएम और सीओ को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए थे। 15 नवंबर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया था। सोमवार को नायब तहसीलदार शोभित सिंह चौधरी, राजस्व निरीक्षक महेंद्र बहादुर ने राजस्व टीम एवं लेखपालो के साथ पहुंच रास्ते से अतिक्रमण हटवाया। टीम के वहां से वापस होते ही दबंगों ने नाली में पड़े पाइप को खोदकर बाहर निकाल दिया। जिसस...