कोटद्वार, दिसम्बर 11 -- कोटद्वार कांग्रेस की ओर से पिछले दो दिनों में आयोजित कार्यक्रमों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने कार्य किया है। कार्यक्रमों से प्रेरित होकर कार्यकर्ताओं ने समर्पण भाव के साथ संगठन के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है। गुरुवार को जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन खर्कवाल ने बताया कि कार्यक्रमों के अंतर्गत मंगलवार को दुर्गापुरी रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विकास नेगी व महानगर अध्यक्ष मीना बछुवाण के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मेयर हेमलता नेगी व वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी के कोटद्वार संगठन के सामने उज्ज्वल भविष्य है और नव-नियुक्त पदाधिकारी पार्टी को ...