कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी चौराहे पर रविवार की सुबह दो मवेशी आपस में भिड़ गए। वे इस कदर भिड़े कि घंटेभर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। लोगों ने उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश तो उन्हें ही दौड़ा लिया। घंटेभर बाद जब दोनों शांत हुए तो आवागमन बहाल हो सका। नगर पालिका परिषद भरवारी में मवेशियों को संरक्षित रखने के लिए कान्हा गोशाला बनाई गई है। नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारियों की उदासीनता के चलते बाजारों में मवेशी टहलते और घूमते दिखाई दे रहे हैं। मवेशी बाजार में लगी हुई सब्जियों की दुकानों से भी सब्जी आदि खींचकर भागते हैं, इसके चलते सब्जी विक्रेता भी आएदिन परेशान होते हैं। वहीं, अन्य महेशी इधर बीच तकरीबन आधा दर्जन लोगों को चोटिल कर चुके हैं। स्थानीय निवासी जीतू केसरवानी, सभासद शंकर लाल, मिथलेश, शुभम, बबलू, शिव बाबू, स...