भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार को दो मरीजों की हुई मौत के बाद करीब एक दर्जन मृत मरीजों के परिजनों ने मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान जहां पीजी डॉक्टरों व वार्ड की नर्सों ने परिजनों की मार से बचने के लिए खुद को करीब दो घंटे तक अलग-अलग चेंबरों में बंद रखा तो वहीं परिजनों ने वार्ड में तोड़फोड़ से लेकर जो मिला उसे गालियों से खूब नवाजा। आलम ये रहा कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मी तक हंगामा कर रहे लोगों के नजदीक तक नहीं गये तो कर्मचारी व पदाधिकारी भी वार्ड से नदारत रहे। 15 मिनट के अंदर हुई दो मौत, लापरवाही का आरोप लगा शुरू हो गया हंगामा शुक्रवार को दोपहर बाद करीब करीब साढ़े तीन बजे 15 मिनट के अंदर दो मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का हंगामा शुरू ह...