मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के दो प्रखंडों में तैनात दो मनरेगा कर्मियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। इनपर मनरेगा से चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कार्य स्थल से गायब रहने का आरोप है। डीपीओ (मनरेगा) अमित कुमार उपाध्याय ने इनको बर्खास्त करने की अनुशंसा डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम से की है। डीपीओ मनरेगा ने बताया कि एक पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) और एक पंचायत तकनीकी सहायक (पीटीए) को सेवा मुक्त किए जाने के लिए डीडीसी को पत्र लिखा गया है। ये दोनों कुढ़नी और गायघाट प्रखंडों की पंचायतों में तैनात है, लेकिन पिछले एक साल से अधिक समय से बिना विभाग को सूचना दिए अपनी तैनाती की जगह से गायब हैं। इनके द्वारा ना तो पहले से चल रही किसी योजना की प्रगति रिपोर्ट अद्यतन कर भेजी गई और ना ही कोई नई योजना का चयन कर उसे शुरू क...