बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक पर दो मनबढ़ों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोनहा थाना क्षेत्र निवासिनी एक युवती पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है। उसने पुरानी बस्ती थाने की पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके लिव-इन में रहने की रंजिश को लेकर सोनहा थाना क्षेत्र निवासी दो लोगों ने गत चार नवंबर की रात तकरीबन 8:15 बजे उसके साथी पर हमला कर दिया। वह उस समय बाजार से कमरे की तरफ आ रहा था। दोनों ने उसके ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया। चाकू हाथ में लगा। मारपीट में उसके हाथ की हड्डी भी टूट गई। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक को घायलाव...