सिद्धार्थ, अक्टूबर 7 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। खेसरहा पुलिस ने मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत पगार रोड व बिसरी गांव के मोड़ पर दो मनचलों का माफीनामा भरवाया और भविष्य में गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बिसरी गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं व बच्चियों को महिला सशक्तिकरण संबंधी जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1076, 108, 1930, 1098, 102 आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...