बलरामपुर, मई 14 -- सख्ती बलरामपुर, संवाददाता। जिले में अवैध मदरसों के संचालन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन का अभियान जारी है। बुधवार को बिना मान्यता के संचालित हो रहे तीन मदरसों को प्रशासन ने ध्वस्त कराया है। इससे पूर्व चार मदरसों ध्वस्त कराया जा चुका है। 26 अप्रैल से अब तक 33 अवैध मदरसों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से 24 मदरसे निजी भूमि पर बने हैं एवं 9 मदरसे सरकारी भूमि पर संचालित हैं। अब तक इनमें से सात मदरसों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसी के साथ दो अवैध मदरसों को नोटिस भेजी गई है। वहीं 24 मदरसे बिना मान्यता के संचालित होने के कारण बंद कराए गए हैं। सरकार अवैध मदरसों के संचालन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। 26 अप्रैल से जिले में अवैध मदरसों के संचालन पर रोग लगाने के लिए अभियान चलाया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मानें तो जिले में ...