हाथरस, नवम्बर 24 -- दो मतदाता सूची में नाम तो एक ही जगह से भरना होगा फार्म -(A) दो मतदाता सूची में नाम तो एक ही जगह से भरना होगा फार्म यदि कोई दो जगह से भरता है फार्म तो कानूनी कार्यवाही के दायरे में जिले में बीलएओ की मदद से चल रहा फार्म भरने का अभियान, चार दिसंबर अंतिम तिथि हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अगर किसी मतदाता का नाम दो अलग अलग वोटर लिस्ट में है तो उसे एक जगह से एसआईआर फार्म भरना होगा। अगर दो जगह से फार्म भरते हैं तो मतदाता कानूनी कार्यवाही के दायरे में आएंगे। इसलिए अयोग का स्पष्ट निर्देश है कि इस तरह की गडबडी कोई न करें। दरसल एसआईआर के दो मकसद है। पहला ये फर्जी व डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से न छूटे। तमाम मतदाता एक जगह से दूसरे स्थान पर निवास करने लगते हैं। ऐसे में उनका दो जगहों पर वोट बनजाता है। जिले में ऐसे तमाम केस हैं। एसआईआर मे...