मधेपुरा, अगस्त 3 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। सिंहेश्वर-गम्हरिया मुख्य मार्ग में सड़क किनारे नवनर्मिति शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा में दो मजदूरों की मौत से लोगों में आक्रोश है। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया। पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से दोनों मृतकों का शव जब सिंहेश्वर पहुंचा तो आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने एनएच 106 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द चौधरी, मुखिया किशोर कुमार पप्पू, धन्ना चौहान, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी ने लोगों को समझाकर शांत कराया। बताया गया कि इस घटना में बेहोश हुए दो मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के सम...