रुडकी, सितम्बर 19 -- लक्सर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को दो मगरमच्छों को अलग-अलग जगह से रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया। शुक्रवार सुबह करीब एक बजे वन विभाग को एक पेट्रोल पंप के पास कश्यप कॉलोनी में मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित गंगा में छोड़ा गया। इसके बाद दोपहर को महाराजपुर कला गांव निवासी जसवीर सिंह पुत्र शेर सिंह के घर के पास एक मगरमच्छ होने की सूचना पर लक्सर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...