मथुरा, जुलाई 3 -- थाना राया क्षेत्र के गांव कोयल में मंगलवार रात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की। शातिर मकानों से करीब 25 लाख रुपये की नगदी व सोने चांदी के जेवर व कीमती सामान चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें तीन युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। हाथरस रोड पर स्थित गांव कोयल निवासी रविन्द्र शर्मा व संजय शर्मा के मकान पास पास है। मंगलवार रात खाना खाने के बाद सभी परिजनों के साथ सो गये। तभी देर रात चोरों ने दोनों के घरों को निशाना बनाकर अंदर घुस गये। इस दौरान चोरों ने मकानों में जाकर अलमारी का ताला तोड़ कर लाखों के जेवर, नकदी, कपड़े व कीमती घरेलू सामान चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी सुबह जागने पर कमरों में सामान...