शामली, जुलाई 22 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव जाफरपुर में बीती रात चोरों ने दीवार फांदकर दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों घरों से सोने चांदी के गहने, हजारों की नगदी तथा कीमती सामान, कागजात चोरी कर चोर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए गांव पड़ोसी के आवास पर लगे सीसी फुटेज के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पीड़ित ग्रामीणों ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भवन क्षेत्र के गांव जाफरपुर निवासी दो ग्रामीणों के घर पर देर रात अज्ञात चोरों ने दावा बोल दिया सर्वप्रथम ग्रामीण चकमल के घर मैं घुसकर चोरों ने घर में रखे बक्सो अलमारी आदि को खगाल कर से सोने-चांदी के कीमती आभूषण, Rs.5000 नकद, और एक घड़ी चोरी कर ली। जबकि, इसी मकान से कुछ दूरी पर स्थित सु...