पूर्णिया, मई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो मई से शुरू होने वाली बीएड पार्ट वन और टू की परीक्षा में दोनों परीक्षाकेन्द्रों पर ऑर्ब्जवर तैनात किये जायेंगें। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को निर्देश दिया है। बैठक में 2 से 11 मई तक चलने वाली स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी कुलपति ने समीक्षा की और शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन के निमित्त दिशानिर्देश दिया। बैठक में परीक्षा से जुड़े अन्य मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विशेषकर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य का हस्ताक्षर आवश्यक रुप से कराने का निर्देश दिया गया। परीक्षा हॉल में मोबाइल व स्मार्ट वॉच पर रोक ल...