प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागवासियों को अब दो मई से अमृत भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन नंबर 11015/16 लोकमान्य तिलक ट.-सहरसा-लोकमान्य तिलक ट. अमृत भारत एक्सप्रेस छिवकी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 11015 लोकमान्य तिलक ट.-सहरसा दो मई (प्रत्येक शुक्रवार) से चलेगी। लोकमान्य तिलक से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। ठाणे, कल्याण, नासिक, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर होकर शनिवार सुबह 10:30 बजे छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से सहरसा जाएगी। वहीं, 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक ट.-सहरसा से चार मई (प्रत्येक रविवार) को चलेगी। सहरसा से 4:20 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, दानापुर, बक्सर, पंडित दीनदयाल और मिर्जापुर होकर शाम 5:15 बजे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर सोमवा...