भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकित छात्रों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दो मई तक चलाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने भागलपुर समेत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि स्कूलों में समारोह का आयोजन कर पाठ्य पुस्तकों का वितरण बच्चों के बीच उनके माता-पिता तथा अभिभावकों की उपस्थिति में किया जाना है। साथ ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर रोजाना टेक्स्टबुक कार्यालय को शाम पांच बजे के पहले उपलब्ध कराने का निर्देश उन्होंने दिया है। साथ ही पुस्तकों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप है या नहीं इसकी रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों तक किताबें प...