अमरोहा, नवम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर झकड़ी के दो मंदिरों से दानपात्र और साउंड सिस्टम चोरी हुआ है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना शुक्रवार रात की है। कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल के बाद खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व करनपुर माफी और भूतखदेड़ी के मंदिरों के दान पात्र भी चोरी हो चुके हैं। पुलिस अभी तक उक्त मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है। लोगों में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...