शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- शहर की सड़कों की जर्जर हालत लोगों के लिए रोजाना मुसीबत बन चुकी है। कई सड़कें महीनों से टूटी पड़ी हैं, जिन पर वाहनों का चलना जोखिम भरा हो गया है। सबसे गंभीर स्थिति कचहरी ओवरब्रिज की है, जहां जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं। यह शहर का सबसे मुख्य और वीआईपी ओवरब्रिज माना जाता है, जहां से रोजाना डीएम, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय मंत्रियों के काफिले गुजरते हैं। कचहरी की तरफ पुल से उतरते ही एक बड़ा गड्ढा ऐसा बन गया है, जिसे बचाने के दौरान कई बाइक सवार गिर चुके हैं। वहीं छोटी चारपहिया गाड़ियां भी गड्ढा बचाते हुए अक्सर अनियंत्रित होकर दुर्घटना के करीब पहुंच जाती हैं। भारी वाहनों में इसका प्रभाव भले कम दिखता हो, लेकिन दोपहिया और छोटे वाहनों के लिए यह गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं। ओवरब्रिज की स्थिति इसलिए भी ज्यादा गं...