शाहजहांपुर, मार्च 28 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जनपद में 17 मार्च के बाद सक्रिय 197 क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद के लिए केंद्र प्रभारी तैनात है। जिला प्रशासन भी इस बार किसानों का गेंहू सरकारी रेटों पर बिक्री कराएं जाने को कटिबद्ध है, जिसको लेकर तमाम जतन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में गुरुवार को पुवायां मंडी में एक केंद्र पर व तिलहर मंडी में 3 केंद्र पर गेंहू खरीद शुरू की गई। पहले दिन पांच केंद्रों पर 205 कुंटल गेंहूँ खरीदा गया। डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने पुवायां मंडी में किसान फलविंदर सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत तो वही तिलहर में किसान राजविंदर सिंह को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। बता दें कि इस बार अभी जनपद को गेंहू खरीद का कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि पिछले सत्र 3 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य शासन से आया था। अब तक 16 हजार क...