भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। जिले के चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां में एक दो मंजिला इमारत में जबरदस्त धमाका हुआ था। जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन घायल हुए थे। दिल्ली विस्फोट ने कालीन नगरी के लोगों की यादें ताजा कर दीं। बता दें कि भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित रोटहां के कलियर मंसूरी के मकान में 23 फरवरी 2019 को भीषण विस्फोट हुआ था। इमारत में एक कालीन बुनाई का कारखाना था। उस दौरान करीब आधा किलोमीटर तक मकान का मलबा दूर जाकर गिरा था। आलम यह था कि 13 शवों में किसी के हाथ तो किसी के पैर मिले थे। उस दौरान जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया था कि चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी कलियार मंसूरी का बेटा इरफान मंसूरी पटाखा बनाने और बेचने का काम करता था। मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गंभीरता से लिया था। जा...