अमरोहा, अप्रैल 24 -- शहर के मोहल्ला जामा मस्जिद में रात करीब एक बजे अचानक मदरसा संचालक के दो मंजिला मकान में भयानक आग लग गई। खिड़कियों से बाहर निकलती लपटों को देख आस-पास घरों में भगदड़ मच गई, लोग घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते फैली आग ने मकान में बनी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मेडिकल स्टोर और कनफेक्शनरी की दुकान भी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। जिस वक्त आग लगी परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर थे, गनीमत रही कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अपनी छतों से चारपाई लटकाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामा मस्जिद में मौलान...