झांसी, फरवरी 19 -- झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहलला काली मर्दन में बुधवार सुबह दो मंजिला मकान अचानक भर-भराकर गिर गया। मलबे में दबकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला काली मर्दन निवासी वीरेंद्र श्रीवास (45) बेटा रामदास बुधवार को सुबह करीब दस बजे अपने मकान के बाहर खड़ा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक तेज आवाज हुई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसका दो मंजिला पक्का मकान भर-भराकर गिर गया। जिससे वीरेंद्र संभल नहीं सका और मलबे के नीचे दब गया। घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर लोग मदद को दौड़े। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद वीरेंद्र को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी सिर व सीने...