हाथरस, जुलाई 4 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान गुरुवार की प्रातः मुखबिर की सूचना पर नौरंगाबाद पश्चिम स्थित एक मकान पर छापा मार कर वहां से दो भैंस तथा भैंस काटने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है। वही मौका लगते ही 6 आरोपी भाग जाने में सफल रहे हैं। जिनके खिलाफ कस्बा इंचार्ज मनु यादव द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह सुबह साढ़े चार बजे के लगभग बांछित अपराधियों की तलाश में घूम रहे थे। जिनको सूचना मिली कि मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में नाजिम के मकान पर कुछ लोग भैंस काटने के लिए एकत्रित है। जिसको लेकर पुलिस ने छापा मार कर नाजिम पुत्र रहीसुद्दीन, कासिम पुत्र हासिम, कदीर पुत्र खचेर पहलवान निवासी मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी को नाजिम...